ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 18 विकास कार्यों को कराने के लिए करीब 40 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। सेक्टर दो के पार्कों व ग्रीन बेल्ट और सेक्टर तीन के सड़कों की री-सर्फेसिंग से जुड़े कार्य भी इन टेंडरों में शामिल हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि सेक्टर दो के पॉकेट ए, बी, सी, डी, ई व एफ के पार्कों, ग्रीन बेल्ट व इनसे जुड़े सिविल कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों पर 4.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह सेक्टर तीन के डी पॉकेट की सड़कों की री-सर्फेसिंग के काम होने हैं। इन 2.71 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन कार्यों के लिए 20 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। 24 जनवरी को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। महाप्रबंधक ने बताया कि सेक्टर ज्यू, म्यू, ओमीक्रॉन, पी थ्री, पी फोर, स्वर्णनगरी पाई वन और ओमेगा वन में जिम उपकरणों के लिए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इसके अलावा जुनपत, बादलपुर व घोड़ी बछेड़ा गांव के आबादी भूखंडों का विकास, शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक लगाने, कासना से सिरसा और कासना से घरबरा तक की रोड का मेनटेनेंस समेत कुल 18 विकास कार्य होने हैं, जिन पर लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ए.के. अरोड़ा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन कार्यों को शीघ्र कराने की कोशिश की जाएगी।