ग्रेटर नोएडा में हुआ सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

Greater Noida (30/12/2021): फादर एग्नल विद्यालय ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को सतरंग सभागार में आदरणीय फादर बेंटो की एक अनूठी पहल पर सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा का संदेश दिया गया।एक साथ क्रिसमस व नववर्ष को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया . कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके विभिन्न धर्मों की पवित्र पुस्तकों में से रोशनी का महत्व बताने वाले पद्यों को पढ़कर् किया गया. स्तुति वंदना के साथ कार्यक्रम का आग़ाज़ हुआ.

इस कार्यक्रम का संचालन फादर् फेलिक्स ने किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने एक ही बात पर बार बार ये ज़ोर दिया कि पहले अच्छा इंसान बनों फिर हिन्दू , मुसलमान बनों पहले निभाओ मानव धर्म फिर अपना जाति – धर्म निभाओ जो बांधे ना किसी जाति धर्म में तुम ऐसा समाज बनाओ.

इस कार्यक्रम में गोस्वामी सुशील जी महाराज , मुख्य ग्रंथी श्री ज्ञानी रंजीत सिंह जी ,प्रो श्री सलीम इंजीनियर जी , श्री भिक्खु संघसेना जी , फादर श्री एम डी थामस , आचार्य श्री विवेक मुनि जी , स्वामी श्री वीरसिंह हितकारी जी , स्वामी श्री सम्पूर्णानंद सरस्वती जी , श्री ई आइ मालेकर जी , श्री डा ए के मर्चेंट ,श्री फादर बेंटो , श्री फादर फ़ेलिक़्स आदि मुख्य अतिथि रहे.

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रमिला वास व व्यवस्थापक महोदय सर जोसी के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

https://tennews.in/interfaith-all-religious-leaders-meet-organised-in-greater-noida-photo-highlights/

https://www.facebook.com/tennews.in/videos/221416013497107/

Share