ग्रेटर नोएडा के बाद प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी बनवाये रैन बसेरा, जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बाद प्राधिकरण ने दो और रैन बसेरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनवा दिए हैं। एक रैन बसेरा हल्दौनी के बरातघर में और दूसरा रोजा याकूबपुर के बरातघर में बनवाए हैं। बुधवार को दोनों ही रैन बसेरा शुरू हो गए हैं। दोनों ही बरातघरों में 25-25 बेड लगवाए गए हैं। कोरोना के नियमों का भी ध्यान रखा गया है।

ग्रेटर नोएडा में किसी गरीब-बेसहारा को रात की ठिठुरन से परेशानी न हो, इसके मद्देनजर सीईओ नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए थे। प्रोजेक्ट विभाग ने ग्रेटर नोएडा में दो रैन बसेरा डेल्टा टू व बिल्डर्स एरिया में पहले ही बना दिए थे। बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी दो रैन बसेरा बना दिए गए हैं। इनमें से एक रैन बसेरा हल्दौनी के बरातघर (ईकोटेक थ्री) व दूसरा रोजा याकूबपुर के बरताघर में बनाया गया है। महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि दोनों रैन बसेरा में 25-25 बेड लगाए गए हैं। कोरोना को देखते हुए बेडों के बीच उचित दूरी रखी गई है। मास्क व सैनिटाइजर का भी इंतजाम है। अलाव की भी व्यवस्था की गई है। कोई भी जरूरतमंद यहां आकर रात गुजार सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन, प्रबंधक प्रभात शंकर व एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी आदि ने इन बरातघरों की व्यवस्था का जायजा भी लिया। एसीईओ दीप चंद्र ने ग्रेनोवासियों से अपील की है कि अगर कोई गरीब-बेसहारा व्यक्ति दिखे, जिसके पास रात बिताने के लिए छत न हो, उसे रैन बसेरा जरूर भेज दें। ऐसे व्यक्ति की सूचना प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर-0210-2336046, 47, 48 व 49 पर भी दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम भी उसकी मदद करेगी। इसके अलावा मोबाइल नंबर 8076347284 व 7838667755 पर भी सूचना दे सकते हैं।

Share