स्वच्छता के लिए प्राधिकरण ने अल्फा-टू में चलाया जागरुकता अभियान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के तरफ से सेक्टर अल्फा 2 में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के जरिए घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने और गाड़ी के आने पर उसमें रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कूड़े को सेक्टर में रखे कूड़ेदान में ही डालने की अपील की। दुकान, रेहड़ी-पटरी वालों को भी दो डस्टबिन रखने को कहा गया। दुकानों से निकलने वाले कूड़े को वहां रखे प्राधिकरण के डस्टबिन में ही डालने की अपील की गई। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा को साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है। जागरुकता कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अलावा फीडबैक फाउंडेशन व आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Share