पी थ्री गोलचक्कर के ग्रीन बेल्ट में खुलेगा ओपन जिम, लाइटों से सजेगा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा का पी थ्री गोलचक्कर से हवेलिया नाले के बीच बना हरित क्षेत्र जल्द ही सुंदर और हरा-भरा बनने जा रहा है। इसमें ओपन जिम व पाथवे भी बनेगा, जिससे लोग सुबह-शाम सैर करने के साथ ही फिटनेस भी बना सकेंगे। इसमें बैठने के लिए बेंच भी लगेंगी। उदमन संस्था ने इसकी डिजाइन तैयार कर सीईओ नरेंद्र भूषण व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया। सीईओ ने संस्था को इसे अडॉप्ट करने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों में एक पी थ्री गोलचक्कर भी है। परी चौक से कासना व स्वर्णनगरी से पी थ्री की तरफ आने जाने वाले वाहन इसी गोलचक्कर से होकर गुजरते हैं। इसी के पास से हवेलिया नाला भी गुजर रहा है। गोलचक्कर से हवेलिया नाले के बीच लंबी ग्रीन बेल्ट बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसे सुंदर व हरा-भरा बनाना चाह रहा है। निजी संस्था उदमन ने इसे और सुंदर व हरा-भरा बनाने की जिम्मेदारी ली है। उसने इस ग्रीन बेल्ट को अडॉप्ट कर लिया है। इससे पहले इसकी नई डिजाइन के साथ प्रस्तुतिकरण हुआ, जिसमें सीईओ नरेंद्र भूषण, जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिलदेव सिंह आदि शामिल रहे। प्रस्तुतिकरण देखने के बाद सीईओ ने उदमन संस्था को इस अडॉप्ट करने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसमें ओपन जिम लगाने की योजना है। इसे खूबसूरत लाइटों से भी रोशन किया जाएगा। बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे। साथ ही फ्लॉवर बेड्स विकसित किए जाएंगे, जिससे इस गोलचक्कर की खूबसूरती बढ़ जाएगी। प्राधिकरण इस गोलचक्कर को विकसित करने के एवज में तय समय के लिए संस्था को अपने प्रचार के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाने की अनुमति देगा।

Share