ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने औद्योगिक संगठनों के साथ की बैठक, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुयी चर्चा

ग्रेटर नोएडा। उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों की खानपान की जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी। उद्यमियों की मांग पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हर औद्योगिक सेक्टर में बहुत जल्द क्योस्क लगवाने जा रहा है। प्राधिकरण ने उद्यमियों से ही लोकेशन तय कराने में सहयोग मांगा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की अगुनवाई में बुधवार को उद्योग बंधु के साथ बैठक हुई, जिसमें आईआईए के अलावा कई और सेक्टरों के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र, महाप्रबंधक एके अरोड़ा, डीजीएम केआर वर्मा, उद्योग सेल के प्रभारी मयंक श्रीवास्तव आदि बैठक में शामिल रहे। उद्यमियों ने सीईओ नरेंद्र भूषण के समक्ष औद्योगिक सेक्टरों में क्योस्क लगवाने की मांग की, ताकि उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों की खानपान की जरूरतें पूरी हो सकें। सीईओ ने उद्यमियों से सेक्टरों में क्योस्क लगाने की जगह तय करने को कहा और उद्योग व परियोजना सेल से क्योस्क शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए। उद्योगों के आसपास ग्रीन बेल्ट में बने अवैध कट बंद करने, औद्योगिक सेक्टरों की सड़कों को रिपेयर करने, सेक्टरों में स्ट्रीट लाइट और लगवाने तथा सेक्टरों के अंदर रोटरी बनवाने की मांग की, जिसे प्राधिकरण ने शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।

Share