पाली में 41 लाख की लागत से जल्द बनेगा खेल ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किये टेंडर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गांवों में खेल के मैदान बनाने की घोषणा पर प्राधिकरण ने अमल शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने पाली में खेल के मैदान को विकसित करने के लिए करीब 41 लाख रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं। इसे बनाने वाली कंपनी का चयन जल्द काम शुरू कराया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधीन 124 गांव आते हैं। प्राधिकरण इन गांवों में जगह की उपलब्धता के हिसाब से खेल ग्राउंड बनाने के लिए प्रयासरत है। फिलहाल प्राधिकरण ने पांच गांव चिंहित किए हैं, जिनमें गांव पाली, खोदना खुर्द, चुहड़पुर, सैनी व धूममानिक पुर शामिल हैं। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर परियोजना विभाग ने पाली गांव में खेल के मैदान को विकसित करने का टेंडर जारी कर दिया है। महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि 01 से 10 दिसंबर के बीच डॉक्यूमेंट डाउनलोड किए जा सकते हैं। 13 दिसंबर को प्री बिड खोली जाएगी। शेष चार गांवों के भी टेंडर शीघ्र जारी होने वाले हैं। प्राधिकरण की मंशा है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर एक माह में इन गांवों में खेल के मैदानों को विकसित करने पर काम शुरू करा दिए जाएं। बता दें कि इन खेल ग्राउंड में दो बैडमिंटन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, रेसलिंग कोर्ट, डेढ़ मीटर चौड़ा रेसिंग ट्रैक, ओपन प्ले ग्राउंड आदि खेल सुविधाएं होंगी। इन खेल ग्राउंड में ओपन जिम की भी सुविधा दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने इन सभी खेल ग्राउंड को शीघ्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गांवों में खेल सुविधाएं विकसित हों और गांवों के बच्चों का खेलों के प्रति झुकाव बढ़े। वे अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।

Share