जीएल बजाज ने मिलाया सी# कॉर्नर तथा स्टेटिस ग्रुप, लंदन से हाथ

ग्रेटर नोएडा -26 नवंबर, 2021: एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के तहत जीएल बजाज ने स्टेटिस ग्रुप, लंदन तथा सी# कार्नर के साथ हाथ मिलाया तथा स्टेटिस  ब्लॉकचेन R&D सेंटर की स्थापना जीएल बजाज के एमसीए विभाग में 25 नवंबर को की गई | सेंटर की स्थापना का उद्द्येश छात्रछात्राओं में  ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि जागृत करना, इसमें उपलब्ध सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के बारे में बताना तथा ब्लॉकचेन क्षेत्र में उपलब्ध असीम रोजगार उपलब्धियों के लिए बच्चों को तैयार करना है |

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया तथा  कहा कि जीएल बजाज ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी में छात्रों की कैपेसिटी बिल्डिंग करने के लिए अग्रसर है | इस दौरान कार्यक्रम में महेश चंद्र, संस्थापक, सी # कॉर्नर तथा सत्या कारकी, डेवलपर स्टेटिस प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन माध्यम से जुड़े |

अपने संबोधन में सत्या ने ब्लॉकचेन के कंपोजीशन के बारे में बताया | कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ललित बंसल EIY Sys तथा निर्देशक Ravinfotech ब्लॉकचेन पर एक इंटरएक्टिव शासन कियाइसके बाद विवेक शर्मा, संस्थापक, किंगस्टर636, अतुल गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, इवेंट तथा रोहित गुप्ता MVP प्रोग्राम डायरेक्टर  सीकॉर्नर ने प्रश्न उत्तर राउंड का आयोजन किया तथा प्रतियोगियों को सरप्राइज गिफ्ट दिए I

कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर मधु गौर, HoD, एमसीए विभाग के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ |

Share