गौतमबुद्धनगर 26 नवम्बर, 2021 : भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 1 नवंबर से दिनांक 30 नवंबर 2021 तक कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 27 नवंबर 2021 दिन शनिवार को सभी मतदान केंद्रों/स्थलों पर दावे/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान आयोजित कराया जा रहा है।*
*उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रों/स्थलों पर सभी बीएलओ पदाभिहित अधिकारी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। अतः समस्त अर्ह नागरिक आयोजित विशेष अभियान तिथि को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची का निरीक्षण कर ले और यदि उनके नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वे अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म 6 भरते हुए मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि मृतक/शिफ्टेड/डुप्लीकेट नामों को कटवाने के लिए फार्म 7 एवं नाम, पता या अन्य किसी प्रविष्टि में संशोधन कराने के लिए फार्म 8 तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म 8ए भरकर अपना नाम स्थानांतरण करा सकते हैं। अतः 27 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार को आयोजित होने वाले विशेष अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विशेष अभियान का लाभ उठाएं।*
*उन्होंने समस्त बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि 27 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार को अपने-अपने मतदान केंद्रों/स्थलों पर उपस्थित होकर आने वाले नागरिकों/मतदाताओं को मतदाता सूची का निशुल्क निरीक्षण कराएंगे और यदि अर्ह नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, उनसे निर्धारित फार्म भरवाते हुए उन सभी के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त बीएलओ अपने मोबाइल पर डाउनलोड किए गए गरुणा ऐप के माध्यम से मतदान केंद्रों/स्थलों, आधारभूत सुविधाओं(ए0एम0एफ0) तथा लेटीट्यूड एवं लोंगिट्यूड की सूचना भी अपलोड करेंगे।