ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने फार्मा एक्सपो में महत्वकांशी परियोजनाओं को किया प्रदर्शित, खींचा 20,000+ निवेशकों का ध्यान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में चल रहे तीन दिवसीय फार्मा इंडस्ट्री एक्सपो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व आईआईटीजीएनएल ने भी अपना स्टॉल लगाया गया है। इस एक्सपो में 20,000 से ज्यादा निवेशकों ने हिस्सा लिया है |

प्राधिकरण के इस स्टॉल में आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटड टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब व मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब को प्रदर्शित किया गया है। मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के अंतर्गत रेलवे, बस अड्डा व मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए प्रस्तावित स्काईवॉक भी प्रदर्शित किया गया है। ये दोनों मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक हब प्रोजेक्ट निवेशकों के लिए ग्रेटर नोएडा में निवेश का सुनहरा अवसर लाएंगे। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर फाई वन के पास स्थित एसटीपी से सटे एक मेगावाट के सोलर प्लांट को भी दर्शाया गया है। ग्रेटर नोएडा की बड़ी कंपनियों व हरियाली को भी यहां प्राथमिकता दी गई है। तीन दिवसीय इस एक्सपो का आज (26 नंबबर तक) अंतिम दिन है।

Share