कायस्थ समाज ने की भगवान श्री चित्रगुप्त व कलम दवात की पूजा, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। शनिवार को चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त पूजा सामारोह का आयोजन धूम धाम से किया गया। इस अवसर माता वैष्णौ देवी मंदिर नवादा में कायस्थ समाज के लोग एकत्र हुए और चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष निशीथ श्रीवास्तव के अध्यक्षता में अपने कुलदेवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी व कलम दवात की पूजा अर्चना की । मंदिर के पुजारी पंडित रामदेव शास्त्री, पंडित दिवाकर, पंडित रवि ने विधि विधान से पूजा व हवन कराया।

चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट के तवाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन कीर्तन कार्यक्रम में महिलाओं ने “जय चित्रगुप्त यमेश तव शरणागतम शरणागतम ” व भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति की गई । भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य आरती व विशाल भंडारे का आयेजन किया गया। सभी समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि भगवान श्री चित्रगुप्त यमराज के दरबार में सभी प्राणीयों के पाप पूण्य का लेखा जोखा रखते हैं। यमद्वितीया के दिन कायस्थ समाज के लोग कलम दवात की पूजा के साथ अपने कुल देवता भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करते हैं।इस अवसर पर निशीथ श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अरविंद अस्थाना, रजनीकांत कुलश्रेष्ठ, नवीन कुलश्रेष्ठ, अरविंद श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. सक्सेना, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, रोहित प्रियदर्शन, एवं समस्त कायस्थ समाज के लोग आदि शामिल हुए।

Share