ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वाणिज्यिक भूखंडों की योजना में आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक, देखें डिटेल्स

ग्रेटर नोएडा में मॉल व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा लांच की गयी वाणिज्यिक योजना की अंतिम तारीख करीब आ गयी है। बता दें की 5 भूखडों वाली यह योजना 18 अक्टूबर को लांच की गयी थी और 8 नवंबर तक इसके आवेदन पत्र प्राधिकरण की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते है।

दो एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) वाले इन भूखंडों की रिजर्व प्राइस 44,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 46,190 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है, जबकि प्लॉट साइज 1200 वर्ग मीटर से लेकर 7455 वर्ग मीटर तक हैं। इन प्लॉटों के आवंटन होने पर मॉल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि बनाए जा सकेंगे। इनके बनने से आसपास के निवासियों को भी सहूलियत हो जाएगी। उनको घर के आसपास शॉपिंग की सुविधाएं मिल सकेंगी।

वाणिज्यिक योजना एक नजर में

प्लॉट / सेक्टर / एरिया / रिजर्व प्राइस / कुल कीमत
1-सीएस-23 / सेक्टर-डेल्टा टू / 1200 / 46190 / 5.54 करोड़
2-एलएस-9 / सेक्टर-36 / 2356 / 44250 / 10.42 करोड़
3-सी-02 / सेक्टर-ईटा वन / 7455 / 44,250 / 32.99 करोड़
4-एलएस-1 / सेक्टर-पी-4 / 3132 / 44,250 / 13.85 करोड़
5-एलएस-2 / सेक्टर-पी-4 / 3153 / 44,250 / 13.95 करोड़

नोट–भूखंडों की रिवर्ज प्राइस प्रति वर्ग मीटर में और कुल कीमत तय रिजर्व प्राइस के आधार पर है।

प्राधिकरण का कहना है कि इस योजना से निवासियों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें अपने पड़ोस में शॉपिंग मॉल और होटल मिलेंगे। यह भूखंड रिहायशी इलाकों में स्थित हैं जहां लोगों को खरीदारी के विकल्प की जरूरत है।

नियमों के अनुसार, एक आवेदक को आरक्षित मूल्य से अधिक बोली लगानी होती है और जो सबसे अधिक बोली लगाएगा उसे भूखंड मिल जाएगा।

इच्छुक डेवलपर 8 नवंबर तक आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | इसे जमा करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है। ई-नीलामी 23 नवंबर को होगी।

Share