ग्रेटर नोएडा में जमकर फूटे पटाखे, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

ग्रेटर नोएडा में दिवाली की रात को जमकर आतिशबाजी हुयी और पटाखे छोड़े गये, जिसका सीधा असर आज‌ सुबह शुक्रवार को दिखने को मिला। पटाखों के अत्यधिक प्रयोग से वायु की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है एक्यूआई 418 तक पहुंच गया है।

नाॅलेज पार्क – lll , ग्रेटर नोएडा – यूपीपीसीबी

जिसमें पीएम 2.5 – औसत 405, पीएम10 – औसत ३५४

एनओ2 – औसत 47, सीओ2 – औसत 20 , ओजोन6 – औसत 1 तक पहुंच गया है।

नाॅलेज पार्क – वी , ग्रेटर नोएडा – यूपीपीसीबी

जिसमें पीएम2.5 – औसत 430 , पीएम10 – औसत ४०१

एनओ2 – औसत 81 , सीओ2 – औसत 24, ओजोन5 – औसत 1 तक पहुंच गया है।

प्रशासन द्वारा रोक के बावजूद भी जमकर आतिशबाजी और पटाखे छोड़े गए जिसके परिणामस्वरूप वायु प्रदुषण स्तर 25 % तक बढ़ गया है।

Share