गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

गलगोटियाज विश्वविद्यालय, ग्रेटर नॉएडा के परिसर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जनसंचार विभाग और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वधान में माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डाॅ0 प्रीति बजाज ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ गाँधी के विचारों को आत्मसात करने पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय पर्व मनाकर राष्ट्रीय एकता को बरकरार रखने की बात पर बल दिया। लोगों को सच्चा लोकतंत्र और स्वराज कभी भी हिंसा और असत्य से प्राप्त नहीं हो सकता और कानून का सम्मान किया जाना चाहिए। ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार और मजबूत रहें। लाल बहादुर शास्त्री द्वारा कही इन बातो का उन्होंने वर्णन भी किया।

इस अवसर पर जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष एवं एनएसएस इकाई के निदेशक प्रो एन राम पाण्डेय ने कहा कि गाँधी के मूल्यों को अपनाना आसान कार्य नहीं है लेकिन हमें कोशिश करते रहना चाहिए, जिससे बेहतर भविष्य और आदर्श देश का निर्माण संभव हो सकता है। पूज्य बापू के जीवन का आधार और उनके द्वारा स्थापित आदर्श मनुष्य की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नितिन कुमार गौड, प्रो हरीश कुमार, डॉ0 ताशा सिंह, डॉ0 शिवेन्दु राय और अन्य प्रोफेसरों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

Share