अपर जिलाधिकारी प्रशासन परियोजना निदेशक जिला नगरीय विकास अभिकरण गौतमबुद्धनगर कुमार विनीत ने जानकारी देते हुये अवगत कराया है कि दीन दयाल अन्त्योंदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी बेघरो का शनिवार से लगभग 10 दिन तक सर्वे कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत सर्वे कराने के लिए शासन के द्वारा लखनउ की संस्था गिरी इंस्टीट्यूट आॅफ डबलेपमेंट का चयन किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि एजेंसी की 10 सदस्यों की टीम के द्वारा गुरूवार से नगर क्षेत्र दादरी जेवर, जहाॅगीरपुर, बिलासपुर, दनकौर तथा रबूपुरा में सर्वे प्रारम्भ किया गया। टीम प्रभारी गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदस्यों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रांे में रात 9 बजे से 3 बजे एवं सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, लेवर चैक आदि स्थानों का सर्वे कर ऐसे बेघरो का चिन्हिकरण किया जायेगा, जिनके पास रहने के लिए कोई आशियाना नही हैै। उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद ऐसे बेघरांे के लिए आश्रय गृह अथवा अन्य संसाधन की व्यवस्था की जायेगी, ताकि ऐसे बेघरो को आशियाना प्राप्त हो सकें।