राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की सोसायटी व शासी निकाय की छटवीं बैठक सम्पन्न

आज दिनांक 03 सितम्बर 2021 को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की सोसायटी व शासी निकाय की छटवीं बैठक प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य सचिव के साथ श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, श्री नरेन्द्र भूषण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रे0नो0औ0वि0 प्राधिकरण|

मुख्य सचिव द्वारा संस्थान में नवस्थापित आक्सीजन प्लाण्ट का लोकापर्ण किया। बैठक में संस्थान के लिए जमीन, संकाय सदस्यों की भर्ती व प्रोन्नति नीति आदि सहित निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी-
1. कॉलेज भवन हेतु भूमि की समस्या के शीघ्र निस्तारण का निर्देश।
2. अस्पताल के बेसमेन्ट की सीपेज के निराकरण हेतु प्राधिकरण को निर्देश दिये
3. संकाय सदस्यों के आवश्यक नये पदों के सृजन का प्रस्ताव,
4. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षण संस्थान की कमी पूर्ण करने की दिशा में संस्थान में उच्च स्तरीय सेवा विकसित करने हेतु क्रमिक विकास के निर्देश दिये।
5. संस्थान के बायलॉज में संशोधन से सहमति व्यक्त करते हुए शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये।
6. सुपर स्पेशियलिटी सेवा को पूरे सप्ताह संचालित करने तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों हेतु एन0एच0एम0 की दरों पर विजिटिंग संकाय बुलाने पर सहमति दी।
7. बी0एस0एल0-3 लैब, ब्लड बैंक विभाग व ट्रॉमा सेन्टर के प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये।
8. डायलिसिस व डायबिटीज सेन्टर पर सहमति व्यक्त की।
9. संस्थान में सी-डेक से एम्स, नई दिल्ली की दरों पर हॉस्पीटल मैनेजमेन्ट इन्फार्मेशन सिस्टम स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये,
10. संकाय सदस्यों के लिए शैक्षणिक विकास हेतु के0जी0एम0यू0 लखनऊ में प्रचलित नियम लागू करने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव द्वारा अस्पताल का दौरा कर कई मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की व उनसे संस्थान के बारे में पूछताछ की। मरीजों द्वारा संस्थान की तरीफ की गयी जिसके बाद मुख्य सचिव संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए अस्पताल के सभी डाक्टर्स की हौंसला अफजाई की। अन्त में मुख्य सचिव संकाय सदस्यों से रूबरू हुए और कोविड में संस्थान के डाक्टर्स द्वारा की गयी सेवा की तारीफ करते हुए कहा कि इतने कम समय में जिम्स का नाम प्रदेश के नामी संस्थानों में गिना जाने लगा है, साथ ही भविष्य में भी यही जज्बा बरकरार रखे जाने के लिये प्रोत्साहित किया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डीन डा0 रम्भा पाठक, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, डा भारती भण्डारी, डा मनीषा सिंह व डा राहुल बागला आदि उपस्थित रहे।

Share