ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण का स्वछता अभियान ज़ारी, स्कूल में लगाया जागरूकता शिविर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जुनपत के प्राथमिक स्कूल में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर लगाया। स्कूली बच्चों को साफ -सुथरा रहने की सीख दी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व संस्था की टीम ने छात्रों को बताया कि रोज सुबह उठकर ब्रश करना और नहाना बेहद जरूरी है। रात को सोने से पहले भी ब्रश करना जरूरी है। सभी को रोज साथ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए। इससे बीमारियों का खतरा कम रहता है। खाने से पहले हाथ को साबुन से धोना चाहिए। शौंच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं। नाखून को न बढ़ने दें। उसे समय-समय पर काट दें। इस जागरुकता अभियान में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गनर्वमेंट की टीम ने स्कूली बच्चों को संचारी रोग से बचाव के तरीके बताए। प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करने की सीख दी।

Share