ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डी-स्लजिंग वेंडरों को स्लज न बहाने की दी सीख, बांटे पीपीई किट

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण की कोशिश जारी है। इसी कड़ी में स्लज को टैंकर से एसटीपी तक पहुंचाने वाले वेंडरों (डी-स्लजिंग वेंडर) को जागरूक करने के लिए सेक्टर इकोटेक-3 स्थित 20 एमएलडी एसटीपी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उनको जागरूक किया गया। साथ ही वेंडरों की सुरक्षा के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पीपीई किट भी मुहैया कराए। प्राधिकरण के प्रबंधक पीपी मिश्र ने इन वेंडरों को ये किट उपलब्ध कराए। कार्यशाला में फीडबैक फाउंडेशन की तरफ के वेंडरों को खुले में स्लज न बहाने की सीख दी गई। इससे होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उनको तय स्थानों पर ही स्लज डालने के लिए शपथ भी दिलाई गयी । उनको बताया गया कि स्लज को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बनाए डी-स्लजिंग प्वाइंट में ही डालें।

Share