ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुए छात्र की हत्या कांड के मामले में आज हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा होकर परी चौक पर कैंडल मार्च निकाला जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी नाइजीरिया के खिलाफ हल्ला बोल दिया परी चौक के पास गाड़ी में मिले दो नाइजीरियन लोगों के आक्रोश का शिकार हो गए स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुला लिया गया जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए एसपी देहात ग्रेटर नोएडा ने जमकर लाठियां भांजी लाठी चार्ज होने पर मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार नाइजीरियन युवकों की गाड़ी भी हुई जिसमें आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की परी चौक पर मारपीट के बाद घायल अवस्था में पड़े एक नाइजीरियन को पुलिस ने एक निजी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया कुल मिला कर दो दो नाइजीरियन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं गौरतलब है कि 25 मार्च को ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सोसाइटी में रहने वाले हे दसवीं के छात्र मनीष शाम के समय खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा परिजनों ने काफी तलाश किया जिसके बाद अगले दिन सुबह कॉलोनी के पास झाड़ियों में मनीष पड़ा मिला था परिजनों का आरोप है कि शाम के समय पड़ोस में ही रहने वाले 5 नाइजीरियन हो ने उसे अगवा कर लिया था उसके बाद ड्रग्स का ओवरडोज इंजेक्शन देने की वजह से उसकी मौत हो गई पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया था लेकिन अंतिम संस्कार के बाद दोनों भाई जी देना को छोड़ दिया जिसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा आज दोपहर में SSP ऑफिस का घेराव किया गया लेकिन शाम को कैंडल मार्च परी चौक पर निकाला गया जिसमें स्थिति बिगड़ने पर भगदड़ मच गई पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की है