ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल, शिक्षण संस्थाओं व विदेशी कंपनियों को मिली स्वच्छता की सीख

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्वच्छता अभियान जारी है। ग्रेटर नोएडा की शिक्षण संस्थाओं व विदेशी कंपनियों को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। शनिवार को शिक्षण संस्थाओं के छात्रों व स्टाफ और कंपनी कर्मचारियों को कूड़े के सही प्रबंधन के लिए जागरूक किया गया।

प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ दो सहयोगी संस्थाओं फीडबैक फाउंडेशन और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट ग्रेटर नोएडा में जागरुकता अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विशेषज्ञ और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के प्रतिनिधि प्रशांत कुमार शर्मा ने इकोटेक वन एक्सटेंशन वन स्थित साउथ कोरिया की कंपनी शिंगसंग सी एंड टी इंडिया के परिसर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कंपनी कर्मियों को कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। पौधे भी लगाए गए। वहीं, फीडबैक फाउंडेशन की टीम ने नॉलेज पार्क टू स्थित लॉयड लॉ कॉलेज और नॉलेज पार्क थ्री स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में जागरुकता शिविर का आयोजन किया। कूड़े को पृथक करने के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने के बारे में जानकारी दी। ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्र व कॉलेज स्टाफ भी शामिल हुआ।

Share