भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में बड़े हर्षोल् लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में जवानों के साथ-साथ उनके परिवार व बच्चों की प्रतिभा का विकास करने के लियें हिमवीर वाईफ वेलफेयर एसोसिएषन का निर्माण किया गया था, जिसका अनेक हिमवीर परिवारों ने लाभ उठाया हैं एवं कुटीर उद्योगो में निपुण होकर अपने पेरो पर खड़ा करने में भी भ्ॅॅ। का विषेष योगदान रहा हैं। 39वी0 वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल लखनावली, कैम्प ग्रेटर नोएडा के वाहिनी परिसर में हिमवीर वाईव्ज वेलफेयर एसोषिएषन ‘’भ्ॅॅ।‘‘ की कमान श्रीमती गरिमा सिंह तोमर, ने संभाल रखी हैं। गणतन्त्रता दिवस व ’’भ्ॅॅ।श् के स्थापना दिवस मुख्य संरक्षक श्रीमति गरिमा सिंह तोमर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी 39वीं वाहिनी भी उपस्थित थे। वाहिनी के समस्त हिमवीर परिवार के सदस्य एवं बच्चें भी इस कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए व उनके द्वारा इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें हिमवीर परिवारों व उनके बच्चो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, संगीत, नृत्य व देषभक्ति नाटको ने सभी के अन्दर जैसे देषभक्ति की भावना को उजागर कर दिया एवं पूरा परिसर भारत माता की जय और वन्देमातरम जेसे नारो से गूंज उठा । अन्त में श्रीमति गरिमा सिंह तोमर मुख्य संरक्षक ‘’भ्ॅॅ।‘‘ ने सभी हिमवीर परिवार के सदस्यों को ‘’भ्ॅॅ।‘‘ स्थापना दिवस व 68वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी।

कार्यक्रमो को देखते हावा संरक्षिका श्रीमति गरिमा सिंह तोमर व मुख्य अतिथि श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी व कार्यक्रम प्रस्तुत करते हिमवीर

Share