टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 अक्टूबर 2023): भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आज धरना का तेरहवां दिन रहा। शनिवार दोपहर को किसानों के नेता चौधरी राकेश टिकैत ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट धरना स्थल पर पहुंचे। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जीतराम नागर कनरासी एवं संचालन अनित कसाना ने किया।
किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में पवन खटाना ने अपनी कई मांगों को उनके समक्ष रखा।
• गौतमबुद्ध नगर के किसी भी गांव के नए अधिग्रहण से पूर्व सर्किल रेट में बढ़ोतरी हो।
• जेवर एयरपोर्ट के विस्थापित नीति में बदलाव हो।
• किसानों का 64.7% का प्रतिकर दनकौर जगनपुर अट्टा फतेहपुर से प्रतिकर का वितरण तुरंत शुरू किया जाए।
• नोएडा विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं यमुना विकास प्राधिकरण किसानो की आबादी को जहां है, जैसा है उसे आबादी को छोड़ जाए।
• गौतम बुद्ध नगर के सभी किसानों को 10% आवासीय भूखंड दिया जाए।
इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के नगला हुकम सिंह, रनहेरा, कुरेम, नीमका, खाजपुर, दनकौर, नवादा, इमलिया, जुनेदपुर, महमूदपुर गुर्जर, डेरीन, चपरगढ़, तुगलपुर, याकूबपुर, इलाहाबास, शहदरा, गाढी, नलगढा, बिसरख गांव के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।।