ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सोसाइटी पर लगा 20,400 रूपए का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 20,400 रुपए का जुर्माना लगाया है। कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ उमेश चंद्रा, स्वास्थ्य विभाग से सेनिटरी इंस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी, भरत भूषण व फीडबैक फाउंडेशन की टीम ने सोसाइटी का निरीक्षण किया। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों का उल्लघंन पाया गया, जिसके चलते 20,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण की टीम ने चेतावनी दी कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो आगे भी बल्क वेस्ट जनरेटर पर जुर्माना लगाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटर से कूड़े का उचित प्रबंधन करने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन करने और ग्रेटर नोएडा को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की।

Share