2 महीने के अंदर ग्रेटर नॉएडा में बनेंगे नौ पिंक ट्वॉयलेट समेत 30 सार्वजनिक शौंचालय

ग्रेटर नोएडा। शहर को स्वच्छ बनाने के प्रति ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण की कोशिश जारी है। प्राधिकरण ने 30 सार्वजनिक शौंचालय स्वीकृत किए हैं, जिनमें से 15 शौंचालय 15 सितंबर तक और शेष 15 शौंचालय 02 अक्तूबर तक बन जाएंगे। इनमें से नौ पिंक ट्वॉयलेट भी शामिल हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने 30 शौंचालय और बनाने के निर्देश दिए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग ने बीओटी (बिल्ड, ऑपरेट एंड ट्रासफर ) के आधार इन सभी शौंचालयों का निर्माण करा रहा है। इन शौंचालयों को बनाने में प्राधिकरण का पैसा खर्च नहीं हो रहा, बल्कि इनका निर्माण करने वाली कंपनी को तय समय तक विज्ञापन का अधिकार होगा। ये 15 शौचालय 15 सितंबर तक बन जाएंगे। शेष 15 शौंचालयों का निर्माण कार्य 02 अक्तूबर को 02 अक्तूबर से पहले पूरा करने का लक्ष्य है। ये शौंचालयों परी चौक के पास, कासना रोड, सूरजपुर चौक, देवला, तिलपता चौक,  यथार्थ अस्पताल (ग्रेनो) के सामने, सिटी पार्क के सामने, राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, प्रज्ञान स्कूल के पास, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण के दफ्तर के पास, हनुमान मंदिर, एक मूर्ति गोलचक्कर आदि जगहों पर बनने हैं। ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने इन सभी शौंचालयों का निर्माण तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Share