कोविड-19 होम केयर मैनेजमेंट (सी0एच0सी0एम0) पर तीन दिवसीय ऑनलाइन कोर्स का आयोजन किया गया

आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल नेतृत्व मे आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, गाजियाबाद द्वारा कोविड-19 होम केयर मैनेजमेंट (सी0एच0सी0एम0) पर तीन दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। दिनांक 19 मई से 21 मई, 2021 तक हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 1500 से अधिक पंजीकरण किये गये जिन्होंने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कर्यक्रम में न केवल छात्र और उनके माता-पिता बल्कि आम जनता से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

पाठ्यक्रम की फैकल्टी में डाॅ0 एच0एम0एस0 रेहान, डायरेक्टर-प्रोफेसर, एल0एच0एम0सी0, नई दिल्ली के साथ डाॅ0 ए0एस0 तलवार, एम0बी0बी0एस0, एम0डी0 (मेडिसिन), डाॅ0 प्रवीण मोंगरे, एम0बी0बी0एस0 एम0एस0, वेणु ग्रुप आॅफ हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, डाॅ0 आशीष अग्रवाल, एम0बी0बी0एस0 एम0एस0 एम0आर0सी0एस0,ओटोलरींगोलाॅजिस्ट, आर0एम0एल0 अस्पताल, लखनऊ और डाॅ0 सर्वजीत सिंह, एम0बी0बी0एस0 एम0डी0, पैथोलाॅजिस्ट, कार्स कोआॅर्डनैटर, डाॅ0 ऋषि रथ, एम0बी0बी0एस0, एम0डी0, फार्माकोलाॅजिस्ट जैसे भारत में चिकित्सा क्षेत्र के दिग्गज शामिल थे।

कोर्स का पहला दिन डाॅ0 ऋषि रथ द्वारा दिये गये कोविड-19 का परिचय के साथ शुरू हुआ। जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसी प्रक्रिया के बारे में बताया। डाॅ0 ए0एस0 तलवार ने सभी प्रतिभागियों को सामान्य प्रबंधन और कोविड-19 की जानकारी से अवगत कराया। इसके साथ ही डाॅ0 एच0एम0एस0 रेहान द्वारा आइसोलेशन की महत्वता के विषय में सभी प्रतिभागियों को समझाया गया।

कोर्स के दूसरे और तीसरे दिन के पाठ्यक्रम के अन्य विषय पर डाॅ सर्वजीत सिंह द्वारा होम आइसोलेशन के लिए दिषा-निर्देषों के बारे में बताया गया तथा उन्होंने आइसोलेशन के दौरान स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी भी दी। इसके साथ ही डाॅ0 आशीष अग्रवाल ने कोर्स के दौरान कोविड-19 की जटिलताओं का विवरण दिया और साथ ही उससे होने वाली समस्या से भी अवगत कराया। इसके बाद डाॅ0 ऋषि रथ ने होम आइसोलेशन में हल्के और लक्षणहीन मामलों का उपचार के बारे जानकारी दी तथा साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को होम आइसोलेशन के दौरान तनाव प्रबंधन के विषय में भी सभी को जागरूक किया। इसके बाद डाॅ0 प्रवीण मोंगरे द्वारा कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के शुरुआती संकेतों के बारे मे सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा उन्होंने बताया कि अगर किसी को भी कोविड-19 के बाद कोई परेशानी आती है तो वह तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श ले।

संस्था का उद्देश्य इस कोर्स के माध्यम से कोविड-19 के तथ्यों, संकेतो, उपचार और रोकथाम के बारे में समाज को जागरूक करना था। सभी प्रवक्ताओं ने छात्रों, दंत चिकित्सकों तथा आम जनता के लिए इस तरह के जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक ऑनलाइन कोर्स के आयोजन के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

संस्थान वर्तमान में हमारे माननीय वाईस चेयरमैन, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में है।

इस सफल ऑनलाइन कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

Share