जेवर में शुरू हुआ 100 बेड का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त अस्पताल

“इस अस्पताल में संक्रमित मरीजों की दी जाएगी तमाम सुविधाएं”
आज दिनांक 20 मई 2021 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह ने जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बनाए गए कोविड-एल अस्पताल का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मरीजों के उपचार हेतु शुरू कर दिया गया है। इस अस्पताल के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को काफी राहत मिलेगी तथा यह 24 घंटे डाॅक्टर उपलब्ध रहेंगे।
जेवर विधायक धीेरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’जनपद में कोविड को लेकर संसाधन की बात सामने दिखाई देने के बाद जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कई स्वंयसेवी संस्था, नोएडा पुलिस व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से यह कोविड अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र को राहत देने का कार्य करेगा, जिसमें संक्रमित मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।’’
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह ने कहा कि ’’जेवर का यह कोविड अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के कल्याण के लिए काम करेगा। यमुना प्राधिकरण भविष्य में भी इस अस्पताल में हरसंभव सहयोग करेगी।’’
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि ’’पूरी जेवर विधानसभा व जनपद के अन्य ग्रामों के लोग यहां शुरू करायी गयी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और अगर असुविधा होने पर विधायक जेवर के कंट्रोल रूम के दिए गए नंबरों पर संपर्क कर, सहायता प्राप्त की जा सकती है।”

Share