टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (28/11/2022): ग्रेटर नोएडा के कसाना इलाके में 26 नवंबर शनिवार को सुबह सवेरे एक प्लास्टिक कंपनी में भीषण आग लग गई। लगभग 10 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह किसी पैनल में शार्ट सर्किट होने से बताई जा रही। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार, 26 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के कसाना इलाके में एक प्लास्टिक कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त मिली। सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजा गया लेकिन आग नहीं बुझ पाई। जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां ओर मौके पर घटनास्थल पर भेजा गया और 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
आगे उन्होंने बताया कि जिस समय कंपनी में आग लगी उस समय कंपनी में लगभग 40 लोग अंदर काम कर रहे थे। और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं जांच पड़ताल में पता चला कि भूतल पर पैनल पर कुछ परीक्षण कर रहे थे उसी समय शोर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई । देखते ही देखते आग चारो तरफ फैल गई, काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।।