गलगोटियाज विश्वविद्यालय के फार्मेसी और नर्सिंग के छात्र जुटे कोरोना पीड़ितों के उपचार में, कुलाधिपति ने की सराहना

आज कोविड-19 महामारी से पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी पूरी तरह से प्रभावित है ।परन्तु इस भयावक समय में भी भारत पूरे हौसले और आत्मविश्वास से लड़ रहा है। आज देश को अधिक से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यकता है। ताकि इस महामारी से सभी ग्रसित (पीड़ितों) व्यक्तियों की सेवा करते हुए उनके जीवन की सुरक्षा की जा सके। इस आवश्यकता को देखते हुए गलगोटियाज विश्वविद्यालय के फार्मेसी और नर्सिंग के छात्र अपने जीवन की परवाह न करते हुए अलग-अलग अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ितों के उपचार में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जिससे पीड़ितों के लिए दवाईयाँ, प्रभावी उपचार, परीक्षण, आपातकालीन देखभाल आदि समय के साथ साथ किया जा सके।

गलगोटियज विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने अपने विश्वविद्यालय के संकाय और छात्रों के इस बलिदान और सेवा की सराहना करते हुए कहा कि आपके इस कार्य पर गलगोटियाज विश्वविद्यालय गर्व करता है। विश्वविद्यालय के साथ साथ पूरा देश आपसे आशा करता है। हम आपके स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, ईश्वर आपकी रक्षा करें।

Share