यमुना अथॉरिटी ने 8 ज़ोन्स के गांव में कराया सैनेटाईजेशन का कार्य

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु यीडा के अन्तर्गत आने वाले 96 औद्योगिक नगरों को 08 जोन में विभक्त करते हुए इनमें व्यापक रुप से सफाई एवं सैनेटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 29/04/2021 को यीडा क्षेत्र में जोन-1 के अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर अट्टा, लतीफपुर बांगर, डेरी गुजरान, ढाक व मुँफाड, जोन-2 के अन्तर्गत माजरा मिलक व ग्राम उस्मानपुर, जोन-3 के अन्तर्गत ग्राम रामपुर बांगर व मिर्जापुर, जोन-4 के अन्तर्गत ग्राम उतरावली, हाजीपुर, रसूलपुर इकबैल व माजरा गोविन्दगढ, जोन-5 के अन्तर्गत ग्राम मौहम्मदाबाद खेडा, जोन-6 के अन्तर्गत ग्राम मुरादगढी, जोन-7 के अन्तर्गत ग्राम थोरा, दयोरार व सिविल कोर्ट, जेवर बांगर तथा जोन-8 के अन्तर्गत ग्राम बंकापुर, बनवारीबांस, माजरा नंगला जहानू, नंगला कंचन, नंगला चांदन, नंगला हुकमसिंह व तिरथली में हैण्ड स्प्रे मशीन/ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से सैनेटाईजेशन का कार्य कराया गया।

Share