ग्रेटर नोएडा प्रौद्योगिकी संस्थान में आनलाइन एल्युमिनाई मीट का आयोजन

दिनांक 31 अक्टूबर, ग्रेटर नोएडा: प्रौद्योगिकी संस्थान में जब एल्युमिनाई मीट हुआ तो लगा ही नहीं कि जैसे छात्र सालों बाद एक-दूसरे से मिले हों, सभी ने अपने यादगार पलों को साझा किया। संस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से आनलाइन एलुमनी मीट का सफलता पूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निर्देशक डॉ. राजेश गोयल और अधिष्ठाता डॉ. धीरज गुप्ता के सम्बोधन से हुआ। इसमें संस्थान के 2017 तक के कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। डा. मनोज सिंघल विभागाध्यक्ष-इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने विद्यार्थियों की सफलता और संस्थान के विकास में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। श्री निखिल गुप्ता विभागाध्यक्ष-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ने पूर्व छात्रों की भूमिका एवं एक उच्च शिक्षण संस्थान में एलुमनी एसोसिएशन होने के महत्व पर बल दिया। एलुमनाई ने भी न केवल अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया बल्कि वर्तमान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थीओ के विकास में उन्होंने अपनी भागीदारी की भी बात की। साथ ही उन्होंने एलुमनाई एसोसिएशन के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी विचार साझा किये। अपने प्रबोधन में, उन्होंने कॉलेज और समाज के बीच की खाई को पाटने में एलुमनी एसोसिएशन की भूमिका पर जोर दिया। डॉ. वसुधा तिवारी, डॉ. मीनाक्षी अवस्थी ने भी एलुमनी एसोसिएशन की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्व छात्रों के साथ भी बातचीत की और अधिक से अधिक पूर्व विद्यार्थियों को उनके कॉलेज के साथ जोड़े जाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि इस कॉलेज के पूर्व छात्र, कॉलेज की लाइब्रेरी, इंटरनेट सुविधा और अन्य सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

Share