एआईसी-बिमटेक और जीएनआईओटी-प्रबंध संस्थान के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

 

अटल इनक्यूबेसन सेंटर-बिमटेक और जीएनआईओटी प्रबंध संस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गये। यह समझौता एआईसी-बिमटेक की सीईओ डॉ आभा ऋषि तथा जीएनआईओटी-प्रबंध संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति मे हुआ।
प्रो मयंक पाडेय ने बताया कि यह समझौता आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा मे नवाचार तथा स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने हेतु किया गया। इस समझौते के अनुसार अटल इनक्यूबेसन सेंटर-बिमटेक के नव-उद्यमी जीएनआईओटी कॉलेज के प्रयोगशालाओं का उपयोग कर पाएंगे शतथा अपना अनुशंधान कर सकेंगे।
वहीं जीएनआईओटी के छात्र अपने व्यापार के आइडिया को वास्तविक व्यापार में परिवर्तित करने हेतु एआईसी-बिमटेक से विषय विशेषज्ञों के परामर्श के साथ अपने नवाचार को बाज़ार तक पहुंचाने हेतु से आर्थिक सहयोग भी ले पाएंगे।
इस अवसर पर अटल इनक्यूबेशन सेंटर-बिमटेक के मैनेजर अनिल सिंह, जीएनआईओटी-प्रवंध संस्थान के मयंक पाण्डेय एवं प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Share