“प्रोजेक्ट अलंकार योजना” के तहत माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प करने को लेकर निर्माण कार्यों का शिलान्यास

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03 मार्च 2024): उत्तर प्रदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में “प्रोजेक्ट अलंकार योजना” के तहत सभी मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ बनाने एवं उनका कायाकल्प करने के उद्देश्य से आज रविवार, 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गोरखपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया। इसी श्रृंखला में आज रविवार, 3 मार्च को जनपद गौतमबुद्ध नगर में भी कलेक्ट्रेट के सभागार में राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में निर्माण कार्यों के शिलान्यास के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गोरखपुर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह तथा उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अभियंता शैलेंद्र सारस्वत सहित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, विद्यालयों के प्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधायक दादरी तेजपाल नागर तथा विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने जनपद के 04 राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा 9 सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। आगे उन्होंने बताया कि जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज चीती, राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर तथा राजकीय हाई स्कूल सीदीपुर छिडोली में कुल 2.57 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया तथा जनपद के 9 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कुल 6.63 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नामित कार्यदायी संस्था तथा विद्यालय के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि आज जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है। सभी निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दिए जाएं तथा गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में उनको पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share