दादरी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13/03/2023): युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज, 13 मार्च 2023 से 15 मार्च 2023 को धूम मानिकपुर, दादरी स्थित नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में किया जा रहा है।

बता दें कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बॉलीबाल, भारोत्तोलन, कबड्डी एवं कुश्ती आदि पाँच विधाओं में सम्पूर्ण प्रदेश के आठ जोन (आगरा, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज वाराणसी व मेरठ) से आये हुए 576 खिलाड़ियो द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया जायेगा। इन पाँच खेल विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन पुरूष एवं महिला दोनों वर्ग में अलग-अलग किया जायेगा।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर ब्लॉक, जिला मण्डल एवं जोन पर इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक वर्ष कराया जाता है। जिसके विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है।

इस 03 दिवसीय वृहद खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 13 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे नोएडा कॉलेज ऑफ फिजीकल एजूकेशन में युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द यादव द्वारा किया जाएगा एवं समापन लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री बृजेश सिहं द्वारा दिनांक 15 मार्च 2023 को प्रातः 11:30 बजे किया जायेगा।

Share