नेफोमा ने की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंस्ट्रक्शन क्वालिटी जांच की मांग

 

ग्रेटर नोएडा : बीते बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में एक फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने से एक मासूम बच्चा घायल हो गया था, उसको गंभीर चोटें आई थी।

इसी मुद्दे को लेकर फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों बिल्डर प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनकी कंट्रक्शन क्वालिटी की जांच अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि 2010 से फ्लैट सोसाइटी बनना स्टार्ट हुआ तो कुछ बिल्डरों द्वारा फ्लैट बायर्स को फ्लैट की पजेशन दी गई, उसके बाद अलग-अलग सोसायटियों से यह संदेश आता है कि कभी किसी की फ्लैट की छत का प्लास्टर गिर गया, कभी बालकनी का एक हिस्सा गिर गया।

अभी 2 दिन पहले तो हद ही हो गई जब अजनारा होम्स सोसाइटी में एक फ़्लेट की छत नीचे आ गई तो ऐसी विडंबना में न्नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सरकार से मांग की है कि किसी भी फ्लैट खरीदार के साथ जान का खिलवाड़ ना हो, सरकार उनकी जान-माल की रक्षा करें।

Share