हरौला में प्लास्टिक की रोकथाम के लिए 6 बड़ े थोक विक्रेताओं पर छापेमारी करते हुए 64 हजार रूपये का लगाया गया जुर्माना

जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र मिश्रा के द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन एवं थर्माकोल से बने सामान पर रोक लगाने के लिए हरौला में बड़े स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हरौला में तीन बड़े होलसेलर एवं तीन दुकानों पर प्लास्टिक की पन्नी एवं थर्माकोल का सामान पाए जाने पर जुर्माने की बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है। जिसके अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा अपने अभियान के दौरान विष्णु प्लास्टिक हरौला एवं सुनील प्लास्टिक हरौला पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना रोपित किया गया है। इसी प्रकार जैन प्लास्टिक हरौला पर 10 हजार का अर्थदंड, बंगाली स्टोर पर एक हजार रुपया, साईं प्लास्टिक पर एक हजार तथा रावल स्टोर पर 2 हजार रूपये का अर्थदंड रोपित किया गया है। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र मिश्रा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से जारी रहेगा और जहां जहां पर सूचना प्राप्त होगी इसी प्रकार पॉलिथीन एवं थर्माकोल का सामान बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share