गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने क़ोरोना वायरस को लेकर निकाली जागरुकता रैली

गौतम बुद्ध वि.वि. की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) की सभी इकाइयों ने मिलकर आज पुरे विश्व में तेज़ी से फैल रहें ख़तरनाक वायरस क़ोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया। रैली में विभिन्न पोस्टरों एवं तख़्तियों के माध्यम से क़ोरोना के बचाव एवं रोकथाम से सम्बंधित जानकारी को प्रचारित एवं प्रसारित किया गया। रैली वि.वि. के गेट न. 2 से चलकर रिंग रोड से होते हुए गेट न. 5 पर समाप्त हुई। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने पोस्टरों को वि.वि. के विभिन्न स्कूलों, छात्रावास, मेस एवं शॉपिंग सेंटर पर सभी के ध्यानाकषण हेतु दीवारों पर चिपका दिया। रैली का आयोजन इकाई तीन के कार्यकम अधिकारी डा. प्रकाश चन्द्र दिलारे के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के साथ अनेक स्वयंसेवक एवं सेविकाएँ शामिल हुए।

Share