जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम तथा निगरानी के लिए जनपद स्तर पर गठित आउटब्रेक रिस्पांस कमेटी की बैठक मेरठ मंडल की आयुक्त अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में डीएम कैंप ऑफिस के सभागार में आयोजित की गई।
मेरठ मंडल की आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में इससे बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन स्तर से जो मार्ग निर्देश प्राप्त हो रहे हैं सभी संबंधित अधिकारीगण उसके अनुरूप अपनी कार्ययोजना बनाकर अग्रिम कार्यवाही करें, ताकि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है वह पूर्ण मानकों के अनुरूप संचालित किया जाए और इस संबंध में जो कार्यवाही एवं कंट्रोल रूम पर कॉल आ रही हैं उसकी लॉग बुक तैयार की जाए। इस संबंध में आइसोलेशन वार्ड के संबंध में भी मानकों के अनुरूप अधिकारियों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
मंडलायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जनसामान्य को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करते हुए उनके जीवन में साफ-सफाई एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेरित किया जाए ताकि आम नागरिक अपने जीवन में सतर्कता बरतते हुए संबंधित वायरस से बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शासन के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं विकास के अधिकारियों को भी लगाकर सहयोग प्राप्त किया जाए। स्कूलों में इस संबंध में जो कार्रवाई सुनिश्चित की जानी है और साफ-सफाई के संबंध में जो व्यवस्था की जानी है उसके संबंध में भी सभी स्कूलों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मंडलायुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम के संबंध में जो आवश्यक दिशा-निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं उनका जनपद में अक्षर से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं विकास के अधिकारी भी लगाए जाएंगे वहीं दूसरी ओर आई एम ए का सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने इस अवसर पर मंडलायुक्त को अवगत कराया कि उनके द्वारा इस संबंध में सभी प्रकार की ट्रेनिंग पूर्ण की जा चुकी है और शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सभी प्रकार की कार्रवाई विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, समस्त उपजिलाधिकारी गण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।