आईटीएस मुरादनगर में  कैम्पस प्लेसमेंन्ट ड्राईव का आयोजन हुआ

Greater Noida : आज आईटीएस कालेज ऑफ फार्मेसी मुराद नगर, गाजियाबाद में अल्मबिक फार्मास्यूटिकल, मुम्बई के लिये कैम्पस प्लेसमेंन्ट ड्राईव का आयोजन हुआ। इस प्लेसमेंन्ट ड्राईव में अल्मबिक फार्मा के एच आर मैनेजर जयराज नादर और सुमित कुमार ने विभिन्न कालेजो से लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इसमें आईटीएस के अलावा एच आर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, आर के जीआईटी, एनआईईटी नोएडा, केएन मोदी, सुन्दर दीप कालेज आफ फार्मेसी, राजा बंलवन्त सिंह ईन्जी कालेज आगरा, शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट अलीगढ, श्री राममूर्ती स्मारक बरेली, रमईश इन्स्टीटयूट नोएडा, भारत इन्स्टीटयूट मेरठ, विश्वसराय कालेज गौतम बुद् नगर, एस डी कॉलेज  ऑफ फार्मेसी मुज़फ़्फरनगर, कालका इंस्टीट्यूट मेरठ, विवेक कॉलेज ऑफ गौतम बुद्व नगर, इनोवेटिव कालेज आफ गौतम बुद्व नगर, एचएमआईटी कालेज गौतम बुद्व नगर, अलीगढ कालेज, आई0आईएम0टी गौतम बुद्व नगर, मुरादाबाद एजुकेशनल  संस्कार कालेज ऑफ फार्मेसी गाजियाबाद, आजाद इंस्टीट्यूट लखनऊ, ऑक्सफ़ोर्ड कालेज आफ फार्मेसी आदि कालेजों के छात्रों ने भाग लिया।
एच0आर मैनेजर जयराज नादर ने छात्रों को बताया कि फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाए है और इस पर आर्थिक मन्दी का कोई असर नही पडेगा। इस प्लेसमेंन्ट ड्राईव का आयोजन आई0टी0एस कालेज ऑफ फार्मेसी एवं ए0के0टी0यू0 के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। समाचार लिखें जाने तक छात्रों की चयन प्रक्रिया जारी थी।
आई0टी0एस0 के प्लेसमेंन्ट अधिकारी ने कहा कि यह ए0के0टी0यू0 द्वारा छात्रों को चयन करके उनको नौकरी दिलाना मुख्य उद्देश्य है उन्होने यह भी बताया कि ऐसे आयोजन यू0पी0 के अनेक कालिजों में ऐसी प्रक्रिया काफी समय से चल रही है जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय नौकरी दिलाने का प्रयास कर रही है।
 इस अवसर पर आई0टी0एस ग्रुप के चेयरमेन आर0पी0चढडा और वाईस चेयरमेन अर्पित चढडा ए0के0टी0यू0 का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को अनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम में राजीव मलहोत्रा के डायरेक्टर एस सदीष, डॉ दिनेश पूरी ओर मिस स्निगधा भारद्वाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Share