बिल्डरो की मनमानियों के खिलाफ सख्त कदम उठ ाने की नेफोवा ने मुख्यमंत्री से की अपील

नेफोवा ने मुख्यमंत्री बनने पर श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बधाई दी है| साथ ही क्षेत्र के फ्लैट खरीदारों की समस्याओं से उन्हें अवगत भी कराया | नेफोवा ने बिल्डर एवं प्राधिकरण की मनमानियों से त्रस्त ग्रेटर नॉएडा वेस्ट, नॉएडा तथा ग्रेटर नॉएडा के फ्लैट खरीदारों की समस्याओं के समाधान के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से शीघ्र पहल की अपील की है | नेफोवा ने यह उम्मीद जताई है कि वर्तमान बीजेपी की सरकार रियल एस्टेट सेक्टर में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाएगी तथा बिल्डरों के साथ साथ नॉएडा तथा ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई के लिए जल्द पहल करेगी | हमने पत्र के द्वारा मुख्यमंत्री जी के सामने मुख्य रूप से जो मांग रखी हैं , वे हैं :

· नॉएडा तथा ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सभी सीनियर तथा जूनियर अफसरों को अविलम्ब हटाया जाए, क्योंकि इन्होने बायर के हित के लिए कम, बिल्डर के लिए ज्यादा काम किये हैं |

· प्राधिकरण कार्यालयों का CAG के द्वारा ऑडिट कराये जाने का आदेश दिया जाए |

· प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग उठाई जाए |

· नियमों की अवहेलना करने वाले अधिकारीयों को निलंबित किया जाए |

· बिल्डरों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर पोजेसन दिए जाने का सख्त निर्देश दिया जाए तथा पोजेसन में हुई देरी के लिए फ्लैट खरीदारों को जुर्माना दिए जाने का आदेश भी दिया जाये |

· क्षेत्र के तमाम बिल्डरों को यू.पी. अपार्टमेंट एक्ट के प्रावधानों को सख्ती से पालन किये जाने का निर्देश जारी किया जाए |

· केंद्र सरकार द्वारा पारित रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी,बिल में बिना कोई छेड़छाड़ किये राज्य में रेगुलेटरी अथॉरिटी बॉडी का गठन किया जाए तथा पूरी पारदर्शिता के साथ बिल को जल्द से जल्द लागू किया जाये |

Share