बप्पा मोरया के स्वागत एवं उत्सव की तैयारी शुरू , वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भूमि पूजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11/09/2023): रविवार, 10 सितंबर को गणराज महाराष्ट्र मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में 20वें गणेश महोत्सव के लिए विधानपूर्वक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन ट्रस्ट के सलाहकार भुजंग घनश्याम वाडेकर अपनी धर्मपत्नी जया भुजंग वाडेकर के साथ किया। इस वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन 18 सितंबर से 28 सितंबर तक होना है। साथ ही प्रतिदिन प्रातः काल की आरती सुबह 8:30 बजे एवं सायं काल की आरती शाम 6:30 बजे होगी।

ज्ञात हो कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिवर्ष ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में गणराज महाराष्ट्र मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा गणेश महोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन हर्षपूर्वक एवं धूमधाम से किया जाता है। इस बार का गणेश महोत्सव 20 वां महोत्सव है, और जो कि हर साल की तरह इस बार भी ग्यारह दिनों तक आयोजित होगा। इन ग्यारह दिनों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और टैलेंट शो का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद के सभी प्रतिभावान युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

ग्यारह दिनों तक पूजा-अर्चना के साथ कई भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन

20वें गणेश महोत्सव में पहले दिन 18 सितंबर को नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन होगा उसके पश्चात दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश स्थापना और गायन प्रतियोगिता, तीसरे दिन 20 सितंबर को रागिनी, चौथे दिन 21 सितंबर को भजन संध्या, पांचवें दिन 22 सितंबर को नवरत्न फाउंडेशन्स कार्यक्रम, छठे दिन 23 सितंबर को टैलेंट शो, सातवें दिन 24 सितंबर को चित्रकला प्रतियोगिता और मातृशक्ति रंगारंग कार्यक्रम, आठवें दिन 25 सितंबर को वृंदावन की रासलीला एवं फूलों की होली, नौवें दिन 26 सितंबर को आर्केस्ट्रा नाइट्स, दसवें दिन 27 सितंबर को कवि सम्मेलन और अंतिम दिन यानी ग्यारहवें दिन 28 सितंबर को महाप्रसाद भंडारा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा साथ ही गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन भी होगा।

गणेश महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु भूमि पूजन चंद्रशेखर गर्गे काका के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ । इस शुभ अवसर वेद प्रकाश भाटी ट्रस्ट के गणेश उस्यव के आयोजक , भक्तगण टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली, आदित्य घड़ियाल, सौरव चौहान, राजेश पोकळे, बबन मलिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

Share