गलगोटियाज कॉलेज में वार्षिकोत्सव ‘दक्ष-2022‘ का शुभारम्भ, छात्रों ने विभिन्न कलाओं / खेलों में दिखाया अपना हुनर

गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘दक्ष-२०२२‘ का शुभारम्भ किया गया। कॉलेज में प्रति वर्ष होने वाले इस वार्षिकोत्सव में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम होते है। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ० बृजेश सिंह एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ० विष्णु शर्मा मुख्य अतिथि कर्नल राजीव लोहनी द्वारा डीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएँ अगले दो दिनों तक हिस्सा लेकर अपना कौशल दिखाएंगे।

कार्यक्रम में “कलर्स ऑफ़ स्प्रिंग” थीम पर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिनमे नारी सशक्तिकरण पर नृत्य एवं लता मंगेशकर व बप्पी लाहिरी की स्मृति में मधुर संगीत प्रस्तुति शामिल रही। इस दौरान पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को समर्पित एक नाटक का आयोजन भी किया गया जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कर्नल राजीव लोहानी ने विशेष रूप से सराहा। वार्षिकोत्सव के पहले दिन जशन-ए-हुनर, लेटस गेट ट्रीविअल, टग ऑफ़ वॉर, बॉलीवुड बज्ज, की धूम रही वही कार्यक्रम के दूसरे दिन पिच टैंक, डुएल ऑफ़ आइडियाज, क्रिएट एंड ब्लेंड, टेबल टेनिस, कोड – औ-मेनिया और ट्रेज़र हंट जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गालगोटिया ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतियोगी छात्रों को शुभकामना दी। इस मौके पर विभाग उपाध्यक्ष डॉ० रितेश श्रीवास्तव, डॉ० इंदरप्रीत कौर, प्रो० राजीव नाथ, रजिस्ट्रार श्री विनोद कुमार, डॉ० जितेंद्र कुमार यादव, डॉ० संजीव कुमार सिंह एवं विभाग के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Share