Greater Noida : ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रींस के तत्वाधान में आयोजित बास्केटबॉल की एन. बी. ए. कॉलेज लीग प्रतियोगिता में गलगोटिया कॉलिज की बास्केटबॉल टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन एनबीए एकेडमी इण्डिया ने किया। गलगोटिया की टीम प्रतियोगिता में दूसरी बार भाग ले रही थी।
टीम गलगोटिया ने शारदा विश्वविद्यालय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहाँ उसका मुकाबला एनबीए एकेडमी से हुआ जिसे 77-50 बास्किट के अन्तर से एनबीए एकेडमी ने जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम की। गलगोटिया टीम के अनुज राणा और एरिक को बैस्ट प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट चुना गया। विजेता टीमों और खिलाडियों को एनबीए इण्डिया के निदेशक स्कॉट फलेमिंग ने ट्रॉफी और पुरूषकार देकर सम्मानित किया।
फलेमिंग ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में बास्किट में प्रतिभा बहुत है। जिसको केवल प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इस खेल के द्वारा मानसिक के साथ साथ शारारिक दक्षता में भी वृद्धि होती हैं। गलगोटिया कॉलिज के सीइओ ध्रुव गलगोटिया ने अपनी टीम की सफलता पर टीम और कॉच प्रशान्त भारद्वाज को बधाई देते हुए सम्मानित किया।