डी पी एस ग्रेटर नोएडा  में ‘स्कॉलर डे’ का आयोजन, 9वी से बारहवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को सांस्कृतिक समारोह में किया सम्मानित

2 दिसंबर। ग्रेटर नोएडा। विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास का संचार करने और उन्हे सफलता की नई शिखर की ओर प्रेरित करने में ‘स्कॉलर डे’ जैसे आयोजनो का महत्त्वपूर्ण स्थान है। ऐसे आयोजनो से वे परिश्रम, लगन, उत्साह और सच्चाई के साथ किए गए प्रयासों के महत्त्व से परिचित होते हैं। इस प्रकार की विचारधाराओं से प्रेरित विद्यालय प्रबंधन ने प्राचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी के निर्देशन में आज विभिन्न कक्षाओं के 456 मेधावी विद्यार्थियों को विशेष सांस्कृतिक समारोह में विभिन्न पुरस्कारों, प्रमाण-पत्रों और पदकों से सम्मानित किया |
इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गीत और अभिनय का जादू भी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोला।
सम्मान– समारोह में शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 16 विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ी, ब्लेज़र, प्रशस्ति पत्र, 45 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल, ब्लेज़र, प्रशस्ति पत्र, 139 विद्यार्थियों को स्कॉलर ब्लेज़र, प्रशस्ति पत्र और 256 विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज़, प्रशस्ति पत्र आदि देकर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमान दिवाकर देव, आई.ए.एस(रिटा.)और विद्यालय के चेयरमैन प्रो• बी• पी• खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित किया। अ‍पने सम्बोधन में प्राचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी ने अतिथियो और अभिभावको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों की उनकी सफलताओ के लिए शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर अ‍पने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमान दिवाकर देव जी ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह का समापन मुख्याध्यापक श्रीमान नरेंद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ किया गया|

Share