*विषयसेवा में संबंधित विभाग/अधिकारीगण
हॉर्टिकल्चर विभाग
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
*विषय:- सेक्टर पी 3 में खस्ता हालत में पड़े पार्को के संबंध में*
मोहदय
अवगत कराना चाहता हु कि लगभग 2 वर्ष से ज्यादा समय से सेक्टर पी 3 में पेड़ों की छटाई नही हो पाई है जिससे पेड़ सड़को पर झुके हुए है जिससे कई बार वाहन चालक विशेषकर टू व्हीलर चालक बचने के चक्कर मे अन्य वाहन में टकरा जाते है एव चोटिल होते रहते है एव ज्यादातर स्ट्रीट लाइट इनसे ढक गयी है जिसकी वजह से लाइट जलने के बावजूद भी सड़को पर अंधेरा रहता है जिससे महिलाये बुजुर्ग एव बच्चे अंधेरे में डूबे मार्ग से चलने में सुरक्षित महसूस नही करते ।दूसरी सबसे महत्वपूर्ण एव बड़ी समस्या सेक्टर में खस्ताहाल पड़ी पार्को की स्थिति है जिसकी तरफ मैं हॉर्टिकल्चर विभाग का घ्यान केंद्रित करना चाहता हु एव अवगत कराना चाहता हु की निरंतर सिकायत के बाद भी आज तक हम सेक्टर के पार्को की स्थिति नही सुधार पाए ,लगता है जैसे ग्रेटर नोएडा जैसे शहर में पार्को की क्या भूमिका एव महत्त्व है प्राधिकरण भूल ही गया है हमारे शहर की सुंदरता पार्को एव पेड़ो से ही दिख पड़ती है जिसके लिए सरकार इनके रखरखाव के लिए करोड़ो रूपये खर्च करती है जोकि आम जनता का पैसा है और आम जनता ही इन सुविधाओं का लाभ नही उठा पा रही है जैसे कि:
*बच्चे पार्क में जगह जगह घास गायब ओर कचरा होने की वजह से एव पार्को से नदारद झूलो की वजह से खेल कूद नही पाते ।
*फुटपाथ टूटे पड़े होने की वजह से एव खराब पड़ी लाइट के वजह से महिलाएं एव बुजुर्ग पार्क में नही जा पाते ।
*पार्को में प्रवेश द्वार छतिग्रस्त होने की वजह से आवारा पशु सेक्टर के पार्को में प्रवेश कर पेड़ो को तोड़ते है एव गंदगी मचाते है ।
*अत्यंत संघर्ष के बाद पार्को में डस्टबीन तो लगा दी गयी परंतु नियमित रूप से उन्हें खाली कराने की कोई व्यवस्था प्राधिकरण द्वारा नही कराई गई ।
समय समय पर सभी सामाजिक संघटन एव आर डब्ल्यू ऐ के पदाधिकारीगण समस्या विभिन्न माध्यमो से अपनी सिकायत एव विचार प्राधिकरण के मध्य रखते रहते है परंतु कोई खास कार्यवाही अम्ल में नही लायी जाती काफी लंबे समय से हम भी पी 3 के कई खास विषयो पर अनुरोध दर्ज करा रहे है पर कोई कार्यवाही किसी भी तरह की नही अमल में लायी जाती ।
अतः मेरे ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों से नम्र निवेदन है कि हमारी समस्या सुनकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आम जन को उनको प्राप्त सुविधाएं मुहैया प्रदान करने का कष्ठ करे ।
धन्यवाद
*आपका आभारी /निवेदक*
**आदित्य भाटी (एडवोकेट)
समाजसेवी**
।।।।।।।।।। सत्यमेव जयते ।।।।।।।। में*
मोहदय
अवगत कराना चाहता हु कि लगभग 2 वर्ष से ज्यादा समय से सेक्टर पी 3 में पेड़ों की छटाई नही हो पाई है जिससे पेड़ सड़को पर झुके हुए है जिससे कई बार वाहन चालक विशेषकर टू व्हीलर चालक बचने के चक्कर मे अन्य वाहन में टकरा जाते है एव चोटिल होते रहते है एव ज्यादातर स्ट्रीट लाइट इनसे ढक गयी है जिसकी वजह से लाइट जलने के बावजूद भी सड़को पर अंधेरा रहता है जिससे महिलाये बुजुर्ग एव बच्चे अंधेरे में डूबे मार्ग से चलने में सुरक्षित महसूस नही करते ।दूसरी सबसे महत्वपूर्ण एव बड़ी समस्या सेक्टर में खस्ताहाल पड़ी पार्को की स्थिति है जिसकी तरफ मैं हॉर्टिकल्चर विभाग का घ्यान केंद्रित करना चाहता हु एव अवगत कराना चाहता हु की निरंतर सिकायत के बाद भी आज तक हम सेक्टर के पार्को की स्थिति नही सुधार पाए ,लगता है जैसे ग्रेटर नोएडा जैसे शहर में पार्को की क्या भूमिका एव महत्त्व है प्राधिकरण भूल ही गया है हमारे शहर की सुंदरता पार्को एव पेड़ो से ही दिख पड़ती है जिसके लिए सरकार इनके रखरखाव के लिए करोड़ो रूपये खर्च करती है जोकि आम जनता का पैसा है और आम जनता ही इन सुविधाओं का लाभ नही उठा पा रही है जैसे कि:
*बच्चे पार्क में जगह जगह घास गायब ओर कचरा होने की वजह से एव पार्को से नदारद झूलो की वजह से खेल कूद नही पाते ।
*फुटपाथ टूटे पड़े होने की वजह से एव खराब पड़ी लाइट के वजह से महिलाएं एव बुजुर्ग पार्क में नही जा पाते ।
*पार्को में प्रवेश द्वार छतिग्रस्त होने की वजह से आवारा पशु सेक्टर के पार्को में प्रवेश कर पेड़ो को तोड़ते है एव गंदगी मचाते है ।
*अत्यंत संघर्ष के बाद पार्को में डस्टबीन तो लगा दी गयी परंतु नियमित रूप से उन्हें खाली कराने की कोई व्यवस्था प्राधिकरण द्वारा नही कराई गई ।
समय समय पर सभी सामाजिक संघटन एव आर डब्ल्यू ऐ के पदाधिकारीगण समस्या विभिन्न माध्यमो से अपनी सिकायत एव विचार प्राधिकरण के मध्य रखते रहते है परंतु कोई खास कार्यवाही अम्ल में नही लायी जाती काफी लंबे समय से हम भी पी 3 के कई खास विषयो पर अनुरोध दर्ज करा रहे है पर कोई कार्यवाही किसी भी तरह की नही अमल में लायी जाती ।
अतः मेरे ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों से नम्र निवेदन है कि हमारी समस्या सुनकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आम जन को उनको प्राप्त सुविधाएं मुहैया प्रदान करने का कष्ठ करे ।
धन्यवाद
*आपका आभारी /निवेदक*
**आदित्य भाटी (एडवोकेट)
समाजसेवी**
।।।।।।।।।। सत्यमेव जयते ।।।।।।।।