Gautam Buddha University organizes Two Days Workshop on Next Generation Power System

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में विद्युत् अभियांत्रिकी विभाग ने दो दिवसीय कार्यशाला “नेक्स्ट जेनेरशन पावर सिस्टम,पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स ,अक्षय ऊर्जा, सूक्षम ग्रिड” टीफोन हिल,स्विट्ज़रलैंड कि मदद से क्वाबर्ज इन्फ़ो तन्त्र के द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यशाला मे बी.टेक,एम.टेक,पीएचडी के करीब सौ से अधिक छात्र छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओ के तकनिकी ज्ञान कोष की वृद्धि विशेषज्ञ- डॉ. फहद इल्लाही बक्श (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर), इ. मिराज अख्तर और इ. गौरव गौतम (एच.आई.एल.टीफोने) के द्वारा की गई। इस कार्यशाला का प्रयोजन डॉ. ओमवीर सिंह (कार्यशाला कर्त्ता) ने किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर. पी.के.यादव (डीन एस. ओ.इ), डॉ.मनमोहन सिंह (डी.एस.ए.),  विभागाध्यक्ष डॉ.निधि सिंह पाल एवम् संकाय सदस्य  के देख रेख में 30 सितम्बर 2019 से 01 अक्टूबर 2019 तक सफल पूर्वक आयोजित किया गया जिस से कई वर्ग के छात्र-छात्राऐं लाभान्नग्वित हुए। कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला प्रायोजक ने कहा इस तरह की तकनीकी ज्ञान वर्धक कार्यक्रम आगे भी करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगें।
Share