‘कबीर’मय हो गया – डी पी एस ग्रेटर नोएडा.

16 नवंबर | ग्रेटर नोएडा | दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के लगभग 500 विद्यार्थियों ने पूरी तरह विद्यालय द्वारा तैयार गाँधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में नृत्य नाटिका ‘मेरा साहिब मुझमें’ का विद्यालय के सभागार में शानदार मंचन किया । कबीर को शांतिमय जीवन प्रिय था और वे अहिंसा, सद्भाव, सदाचार आदि गुणों के प्रशंसक थे। महात्मा गाँधी के जीवन दर्शन से साम्यता रखते हुए कबीर एक ऐसे साधक है जिनकी विचारधारा में एकता, समता और बंधुत्व पूर्ण रूप से समाहित है| कबीर आज भी प्रासंगिक हैं उनका मानवतावादी दृष्टिकोण सम्यक और संपूर्ण समाज की आवश्यकता-सी बन गई है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय लोक सभा सदस्य तथा पूर्व केन्द्रीय पर्यटन तथा सस्कृति मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाँधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम प्रशंसनीय हैं | विद्यालय के चेयरमैन प्रोफ़ेसर बी. पी. खंडेलवाल ने भी प्रस्तुति की अच्छी प्रशंसा की| इन सबकी उपस्थिति में विद्यालयी वार्षिक पत्रिका ‘प्रतिबिंब’ का विमोचन किया गया |

अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी जी ने कहा कि ‘मेरा साहिब मुझमें’ बच्चों की प्रतिभा, कौशल, ऊर्जा, बुद्धि और कल्पना का प्रदर्शन है| कबीर की साखियाँ आज आधुनिकता के संदर्भ में भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं|उन्होंने अपने स्वागत भाषण में सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा विद्यालय परिवार और ‘मेरा साहिब मुझमें’ की टीम को बधाई दी |

सभा के अंत में मुख्याध्यापिका श्रीमती श्रीमती मंजू वर्मा ने सबको बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया |

Share