ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खरीदारों ने अधूरे घर में जलाये उम्मीद के दीये

Greater Noida : खरीदार किस कदर अपने घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं, इसका नजारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज दो प्रोजेक्ट पर देखने को मिला। दस साल से कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे खरीदारों ने अधूरे फ्लैटों पर उम्मीद के दीये जलाकर दिवाली मनाई। कल शाम इको विलेज दो प्रोजेक्ट पर खरीदार पहुंचे।
खरीदारों में महिला व बच्चे भी शामिल थे। वहां खरीदारों ने अधूरे फ्लैटों में दीये जलाकर दिवाली मनाई। टावरों के अंदर जाकर फ्लैटों की बालकनी में मोमबत्ती जलाई। खरीदारों ने बताया कि वर्ष 2010 में फ्लैट बुक किया था। तीन साल में कब्जा मिलना था, लेकिन अभी तक कब्जा नहीं मिला है।
हर माह फ्लैट देखने आते हैं। इतना लंबा समय बीत चुका है। इस कारण फ्लैटों से सभी की भावना जुड़ चुकी है। हर साल अपने घर में दिवाली मनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन पूरा नहीं हो पा रहा है। अब मजबूर होकर सभी खरीदारों ने एकत्र होकर अधूरे फ्लैटों पर दिवाली मनाई।
Share