उपसभापति, राज्यसभा, की उपस्थिति में गौतम बुद्ध विश्वविद्यलय के छात्र व छात्राओं को फैलोशिप की घोषणा

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ओर से 13.10.2019 को आयोजित, एक दिवसीय कार्यक्रम में इंडिया एक्सीलेंस फोरम द्वारा विभाग के छात्र व छात्राओं – अतुल, यशस्वनी, आलिया, अंकिता, श्रेया, लक्षिका, रिचा, रोहन, प्रतीक को मुख्य अतिथि माननीय उपसभापति, राज्यसभा, भारत सरकार श्री हरिवंश नारायण सिंह निर्देशक गवर्मेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ब्रिगेडियर डॉक्टर राकेश गुप्ता, कुलसचिव श्री बच्चू सिंह, अधिष्ठाता , स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीस एंड सोशल सांईस, डॉक्टर नीती राणा, प्रोफेसर वंदना पांडेय, विभागाध्क्ष डॉक्टर आनन्द प्रताप सिंह, विभिन्न अधिष्ठतागण, विभागाध्यक्ष की उपस्थित में फैलोशिप दी गई।
विभागाध्यक्ष डॉ आंनद प्रताप सिंह ने बताया कि इस फीलोशिप के तहत छात्र व छात्राएं, जरूरतमदों को व्यावहारिक परामर्शदाता के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे तथा जागरूकता फैलाएंगे। इंडिया एक्सीलेंस फोरम ने डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ के नौ मेधावी छात्र व छात्राओं का चयन किया, जिन्हें फेलोशिप देने की घोषणा माननीय कुलसचिव गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं इंडिया एक्सीलेंस फोरम के प्रेसिडेंट प्रोबीर रॉय, पॉवर विदिन के फाउंडर अमित पवार एवं विशाल गोयल द्वारा की गई।
Share