जियोटेक होम्स की प्रेस्टाइन एवेन्यू के निवासियों ने मेंटिनेंस चार्ज बढ़ाए जाने के विरोध में नेफोमा बेनर तले किया सांकेतिक प्रदर्शन

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट जियोटेक होम्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 16 सी की प्रेस्टाइन एवेन्यु सोसाइटी सैकड़ों निवासियों ने अपनी मूलभूत सुविधाएं और मेंटेनेंस चार्ज को अचानक बढ़ाए जाने के विरोध में बिल्डर के खिलाफ नेफोमा बेनर तले किया धरना प्रदर्शन, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने निवासियों से की लंबी वार्ता, कहा जल्द बिल्डर ने कोई हल नही निकाला तो बैढेंगे धरने पर, निवासियों ने कहा बिल्डर बस पैसे लेना चाहता है सुविधाएं नही देना चाहता, धरना प्रदर्शन में आए निवासियों की मांग थी कि बिल्डर द्वारा अचानक ही मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाए जाने का मेल किया गया है
निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि जियोटेक बिल्डर जो कि प्रेस्टाइन एवेन्यू के नाम से सोसाइटी है जिसका मेंटेनेंस चार्ज ₹2.20 पैसे पहले से ही और सोसायटीओं के मुताबिक बहुत ज्यादा चार्ज ले रहा था अब बिल्डर जबकि इतना चार्ज लेने के बावजूद भी उसने ₹2.97 पैसे मेंटेनेंस चार्ज वसूलने के लिए सबको मेल किया है जिसका हम सभी निवासी विरोध कर रहे हैं क्योंकि बहुत ज्यादा चार्ज है और जो सुविधाएं बोली गई हैं वह सुविधाएं पूरी तरह से मिल नहीं रही है जबकि बिल्डर इतना चार्ज लेने के बाद भी क्लब का स्विमिंग पूल का अतिरिक्त चार्ज लेता है जबकि और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैकड़ों सोसाइटी हैं जहां पर बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस चार्ज में ही क्लब का चार्ज और स्वमिंग फुल का चार्ज मिला हुआ होता है जबकि यह छोटी सोसाइटी है और बहुत अच्छे से बिल्डर इसको मेंटेनेंस कर सकता था कम पैसों में जबकि यहां ज्यादा पैसे लेने के बावजूद भी सोसाइटी उतनी अच्छी तरीके से मेन्टेन नहीं हो रही है, बिल्डर मेंटिनेंस चार्जर्स पर जीएसटी बसूल करता है जब निवासी जीएसटी का चालान बिल्डर से मांगते है तो वह नही देता है, निवासियों को डर है बिल्डर निवासियों से जीएसटी लेकर सरकार के खाते में जमा कर रहा है या नही
निवासी हिमांशु वार्ष्णेय ने आरोप लगाया कि बिल्डर द्वारा अवैध रूप से फार्मर कंपनसेशन चार्ज भी प्राधिकरण के नाम पर लिया गया है जिसकी शिकायत वह प्राधिकरण से करेंगे व बिल्डर द्वारा बिजली के मीटर से मेंटेनेंस चार्ज का बिल काट  रहा है जो कि यूपीआरसी के नियम के विरुद्ध माना जाता है एनपीसीएल में जिसकी शिकायत की गई है उसके बावजूद भी बिल्डर मीटर से ही मेंटिनेंस चार्ज काट रहा है निवासियों द्वारा बिल्डर दीपक चौधरी को कई बार मेल द्वारा अवगत कराया गया कि जो समस्याएं सोसाइटी में  चल रही है उनका अवलोकन कर समस्याओं का समाधान कराएं लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई भी कम्युनिकेशन निवासियों के साथ नहीं किया गया है
 नेफोमा अध्यक्ष खान ने जियोटेक सोसाइटी में पहुँचकर निवासियों से बात की, नेफोमा अध्यक्ष ने बताया  बिल्डर द्वारा निवासियों के प्रति रवैया अच्छा नहीं है निवासियों काफी समय से शिकायत कर रहे हैं लेकिन बिल्डर कोई भी एक्शन नहीं ले रहा है इसके बाद आज मजबूरी में धरना प्रदर्शन के लिए रोड पर निवासियों का आना पड़ा, निवासियों की समस्याए संबंधित अधिकारियों तक रखकर समाधान कराया जाएगा सोसाइटी में निवासियों ने बताया कि कई तरह की खामियां हैं फायर का एनओसी गलत तरीके से लिया गया है जबकि फायर का काम अभी बाकी है कहीं पर स्प्रिंकलर टूटे हुए हैं कहीं पर पाइपलाइन नहीं है मेंटेनेंस चार्ज दूसरी सोसाइटी की अपेक्षा बहुत ज्यादा लिया जा रहा है फार्मर कंपनसेशन बिल्डर द्वारा गलत लिया गया है जबकि ज्यादातर बुकिंग फ्लैट की 2013 के बाद की हैं जो कि ईलाहाबाद हाई कोर्ट का ऑर्डर था 2011 में आया था उसके बाद ही फार्मर कंपनसेशन लेने की बात प्राधिकरण द्वारा करी गई थी, मेरी जानकारी के मुताबिक दूसरे बिल्डरों ने 2013 की बुकिंग के बाद का फार्मर कंपनसेशन नहीं लिया है यह अकेला बिल्डर है जो 2013 के बाद फार्मर कंपनसेशन वसूल कर रहा है जिसकी शिकायत अधिकारियों और अर्बन मिनिस्टर से की जाएगी
प्रदर्शन में अभिषेक सिंह, अमित सिंह, हिमांशु वार्ष्णेय, परिचय भटनागर, विपुल सिंह, राजीव शर्मा, सनी सुमांशु आदि निवासियों ने भाग लिया
Share