Greater Noida : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 50 आधार कार्ड, 35,000 रुपये नगद तथा आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि आज सुबह एक सूचना के आधार पर थाना सूरजपुर पुलिस ने ब्रिजेश, कंछी लाल, सागर, रईस, राहुल, जबर सिंह और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने फर्जी तरीके से बनाए गए करीब 50 आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड बनाने वाली मशीन तथा 35,000 रुपये नगद बरामद किये हैं। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग कस्बा सूरजपुर में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाते थे।
पूछताछ के दौरान इन लोगों ने कई लोगों का फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाना स्वीकार किया है। यह भी पता चला है कि इन लोगों ने, हरियाणा के रहने वाले एक व्यक्ति से आधार कार्ड बनाने की मशीन ली है। ये लोग एक आधार कार्ड बनाने के एवज में ढाई सौ रुपये से 500 रुपये तक लोगों से वसूलते थे।